पटना। अब घर बैठे गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (एसकेएम) की बुकिंग हो सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति वेबसाइट बनवा रहा है। इस पर गांधी मैदान और एसकेएम से की बुकिंग से संबंधित सभी विवरण मौजूद रहेंगे। इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा इसका शीघ्र ही विमोचन किया जाएगा।
मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की बैठक में ऑनलाइन सुविधा देने का निर्णय लिया गया। आयुक्त ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन सक्रिय है। श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी स्टेक होल्डर्स (भागीदारों) को सक्रिय रहना होगा। गांधी मैदान एवं एसकेएम के आरक्षण के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के लिए वेबसाइट का शीघ्र विमोचन होगा। मंगलवार को ड्राफ्ट मोड में इसका प्रेजेंटेशन भी किया गया। इसकी डिजाइन भी आकर्षक होगी। आयुक्त ने कहा कि वैसे आयोजक जो जिले से बाहर के रहने वाले हैं, उनकी सुविधा के लिए गांधी मैदान और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जरूरी है। घर बैठे आरक्षण की तिथि एवं अन्य सभी सूचनाएं आसानी से मिल सकती हैं।
फिर शुरू होगा डिज्नीलैंड मेला
बच्चों के हिसाब से गांधी मैदान में सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। जिम, चिल्ड्रेन पार्क और शौचालय का संचालन और मेंटेनेंस नगर निगम करेगा। इसके अलावा 15 हाईमास्ट लाइट को नियमित तौर पर जलाने को कहा गया है। डिज्नीलैंड मेले को पुनः प्रारंभ करने के लिए एक बहु-सदस्यीय उप समिति बनाई गई है।