15 जनवरी से जल्ला हनुमान मंदिर का प्रबंधन जंक्शन महावीर मंदिर करेगा…पढ़िए क्यों हुआ फैसला

पटना। पटना सिटी के बेगमपुर स्थित प्राचीन जल्ला हुनमान मंदिर का प्रबंधन अब पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर के जिम्मे होगा। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने इस संबंध में आदेश पारित किया है। बोर्ड के आदेश में यह कहा गया है कि महावीर मंदिर के प्रबंधन एवं आय-व्यय में काफी पारदर्शिता रहती है और यह संपूर्ण रूप से व्यवस्थित है। इसको ध्यान में रखते हुए एक वर्ष के लिए पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के प्रबंधन में प्राचीन जल्ला हुनमान मंदिर की व्यवस्था दी जाती है।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 15 जनवरी से जल्ला की प्रबंध व्यवस्था महावीर मंदिर संभाल लेगा। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सुव्यवस्थित ढंग से महावीर मंदिर का प्रबंधन किया जाता रहा है, उसी तरीके से पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ जल्ला हुनमान मंदिर का संचालन किया जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उन्हीं की देखरेख में प्राचीन जल्ला हुनमान मंदिर को शहर के कई लोगों के सहयोग से भव्य बनाया गया था।
आय-व्यय में गड़बड़ी पायी गयी
बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से पारित आदेश में प्राचीन जल्ला हुनमान मंदिर की न्यास समिति और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का जिक्र किया गया है। आदेश में बताया गया है कि 2015 में गठित जल्ला महावीर मंदिर की न्यास समिति ने वर्ष 2017 से 2019 तक की आय-व्यय विवरणी समय पर दाखिल नहीं की। फिर वर्ष 2019 से 2021 तक ऐसा ही हुआ। स्थानीय लोगों ने न्यास समिति पर कई तरह की अनियमितता की शिकायत की थी। धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से करायी गयी जांच में उन शिकायतों  की  पुष्टि  हुई और यह निर्णय लिया गया है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?