3 फरवरी से गंगा में क्रूज पर कीजिए सैर, एक घंटे के लिए देने होंगे 300 रुपये…पढ़िए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

पटना। राजधानी के लोग गंगा की लहरों पर पार्टी और मस्ती कर सकेंगे। डबल डेकर एमवी कौटिल्य विहार क्रूज पूरी तरह से तैयार है। इसके 3 फरवरी से गांधी घाट से चलाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इसका उद्घाटन करेंगे। प्रति व्यक्ति प्रति घंटे किराया 300 रुपये तय किया गया है। तीन से 6 साल के बच्चे को 200 रुपये और 6 से 12 साल के बच्चे को प्रति घंटा 250 रुपये देने होंगे। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।

डबल डेकर क्रूज गांधी घाट से पटना सिटी और दीघा घाट तक चलेगा। अगर पूरा क्रूज बुक करते है तो पहले बताना होगा कि किस दिशा में गंगा नदी में सैर करनी है। उसी के अनुसार पायलट क्रूज को लेकर जाएगा। क्रूज चालू होने के बाद सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। पर्यटक बुकिंग के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेस, बैठक, जन्मदिन समेत पार्टी का आयोजन कर सकेंगे।

घूमने का किराया
– 1 घंटा 300 रु. प्रति पर्यटक
– शाम 2 घंटे के लिए 25000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) (40 व्यक्ति के बाद प्रति पर्यटक 200 रुपये)
– शाम 3 घंटे के लिए 35000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) (40 व्यक्ति के बाद प्रति पर्यटक 200 रुपये)
– शाम 4 घंटे के लिए 45000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) (40 व्यक्ति के बाद प्रति पर्यटक 200 रुपये)
– शाम 5 घंटे के लिए 51000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) (40 व्यक्ति के बाद प्रति पर्यटक 200 रुपये)

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?