संगीनों के साये में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव आज

चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 68 मजिस्ट्रेट तैनात

पटना। पीयू छात्रसंसघ का चुनाव में शिनवार की सुबह वोट पड़ेंगे। बिहार को कई दिग्गज नेता देने वाले पीयू में इस बार चुनाव को लेकर काफी तनातनी है। बिहार की लगभग सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। पिछले दिनों प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के बीच तल्खी को देखते हुए चुनाव के दिन भारी संख्या मसें पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 68 मजिस्ट्रेट की निगरानी में चुनाव होंगे। 51 मतदान केंद्रों पर चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। कला एवं शिल्प महाविद्यालय में अपराह्न तीन बजे से मतों की गणना होगी।
मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए 35 स्थानों पर दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल कला एवं शिल्प महाविद्यालय, विद्यापति मार्ग, पटना एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना के परिसर में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ स्टेªचर एवं जीवन रक्षक औषधियों के साथ तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड के जवानों की भी तैनाती की गई है। मतदान और मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

यहां होगा मतदान
-पटना वीमेंस कॉलेज
-कॉलेज ऑफ आटर्स एंड क्राफ्ट्स
-मगध महिला कॉलेज
-वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज
-पटना कॉलेज
-पटना ट्रेनिंग कॉलेज
-पटना साइंस कॉलेज
-वाणिज्य कॉलेज
-बीएन कॉलेज
-पीजी साइंस कॉलेज
-पीजी कामर्स एजुकेशन एंड लॉ (दरभंगा हाउस)
-पीजी सोशल साइंस
-पीजी हिम्युनिटीज कॉलेज

नीतीश, लालू हैं छात्र राजनीति की उपज
बिहार में अभी पक्ष-विपक्ष की राजनीति के शीर्ष पर मौजूद नेता छात्र राजनीति की उपज रहे हैं। नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सुशील मोदी जैसे कई नेता पटना विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति करते हुए आगे बढ़े। इसी विश्वविद्यालय से निकल कर लालू प्रसाद 1990 में बिहार की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे थे। नीतीश कुमार 2005 में सत्ता में आए। वहीं भाजपा के सुशील मोदी सत्ता में कई शीर्ष पदों पर रहे। और भी कई बड़े नेता पीयू छात्र राजनीति की देन हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?