पटना। महिला पुनर्वास केंद्र राजीव नगर में रहने वाली मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त 46 महिलाओं के आंखों के निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन राधा देवी मोहनका ट्रस्ट द्वारा संचालित नाला रोड स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया गया। आंखों की जांच ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहनका द्वारा किया गया। डॉ. मोहनका ने जांच के बाद बताया कि आठ महिलाओं के आंखों का मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ है, जिससे वे देख नही पा रही थी।
डॉ. मोहनका ने बताया कि इन आठ महिलाओं के आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क फेको विधि से रविवार 23 जुलाई को किया जाएगा। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एमपी जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को मरीजो की निःशुल्क जांच की जाती है। मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल, इंजीनियर अनिल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

