पटना। आधुनिक फर्नीचर की देश की प्रसिद्ध कंपनी एबको ने पटना के जमाल रोड में एक्सक्लूसिव एक्पीरियंस सेंटर शुरू किया है। तारा इंटरप्राइजेज की ओर से संचालित स्टोर में लोग अपने छोटे फ्लैट में कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सामान कैसे व्यवस्थित रखें, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जमाल रोड में स्थित इस स्टोर का उद्घाटन 22 जनवरी को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट पीके अग्रवाल ने किया। अग्रवाल ने कहा कि इस स्टोर के खुलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। शहरों में आजकल लोग छोटे फ्लैट में रहते हैं, जिसमें जगह कम होती है। वे अपने इस फ्लैट में अधिक से अधिक सामान सोफा, पलंग, आलमीरा, आयरन टेबल, डाइनिंग टेबल रखना चाहते हैं। इस स्टोर में सामान व्यवस्थित करने की जानकारी लोग ले सकते हैं। बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं। मौके पर बृज मोहन दास अग्रवाल और संयम अग्रवाल ने बताया कि लोग अपने घरों में कौन से जरूरी कैसे रखें, उसकी जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
स्टोर मालिक विनम्र एवं नमन अग्रवाल ने बताया कि आमजन को इस स्टोर से काफी फायदा मिलेगा। वे अपने घर के सामान को आकर्षक तरीके से रख सकते हैं। यहां पर एबको कंपनी के फर्नीचर और हार्डवेयर उपलब्ध हैं। इस स्टोर के खुलने से लोगों को एक जगह ही घर के सभी हार्डवेयर सामान के बारे में जानकारी मिल जाएगी। लोग अपनी बजट और जरूरत के हिसाब से उपकरणों का चयन कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि शोरूम में लोगों को इन सामान का उपयोग करके भी दिखाया जाएगा। ऐसे में कोई भी अनावश्क सामान खरीदने से बचेगा। सामान्य दुकानों और दूसरे शोरूम में जाने पर लोगों को सीधे सामान दिखाया जाता है। लोग उसका उपयोग करके नहीं देख पाते हैं। इसके खुलने से लोगों को एक ही जगह घरों में कम जगह में सभी सामानों को रखने के बारे में जानकारी मिल जाएगी। लोग अपनी बजट और जरूरत के हिसाब से सामान का चयन कर सकेंगे। यह सैकड़ों लोगों ने सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ये सामान हैं खास
एक्सपीरियंस सेंटर में ऑफिस फर्नीचर फिटिंग्स, ड्रावर स्लाइड्स एंड हिन्ग्स, जनरल हार्डवेयर, ज्वाइनरी फिटिंग्स एंड स्क्रू और फर्नीचर लॉक की एक से बढ़कर एक रेंज है। कई रिमोट से ऑपरेट होने वाले फर्नीचर भी हैं।
