पटना। डॉ. रणजीत कुमार फिर से डॉक्टरों के शीर्ष संगठन बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के महासचिव चुने गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), बिहार के गांधी मैदान स्थित भवन में भासा के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।
भासा की नई कोर कमेटी में डॉ. महेश प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, डॉ. रोहित कुमार को उपाध्यक्ष, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. सदगुरु, डॉ. कुणाल और डॉ. हसरत अब्बास को अपर सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं, सभी प्रमंडलों के लिए एक-एक डॉक्टर को प्रमंडलीय सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में सरकारी डॉक्टरों के कार्यस्थल पर असुरक्षा, कार्यावधि को तय करने, गृह जिले में पदस्थापन, अस्पतालों में उचित उपकरणों की उपलब्धता, डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के वेतन-भत्ते की विसंगति दूर करने पर चर्चा हुई।
ये पदाधिकारी भी चुने गए
कार्यालय सह कोषाध्यक्ष
डॉ. कुमार सौरभ एवं डॉ. नवीन
संयुक्त सचिव
डॉ. गौरव
डॉ. अभिषेक आनंद
डॉ. नवनीत कुमार
डॉ. मो. शमशाद
डॉ. नीतिश कुमार
डॉ. सत्यम
डॉ. सौरभ कुमार
डॉ. संजय झा
डॉ. निशांत कुमार
डॉ. कुंदन कुमार निखिल
डॉ. राघवेंद्र सिंह
डॉ. गुलाब
डॉ. रविरंजन प्रसाद
संगठन प्रवक्ता
डॉ. विनय कुमार