12 जनवरी से आपके वार्ड में बैठेंगे पटना नगर निगम के डॉक्टर, मुफ्त में मिलेगी दवा…जानिए कहां लगेगा स्वास्थ्य शिविर

पटना। पटना नगर निगम की ओर से आपके वार्ड में ओपीडी चलाने की तैयारी है। नगर निगम और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी से साफ किए गए कूड़ा प्वाइंट पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 16 वार्डों की जनता को लाभ मिलेगा।

पहले दिन 12 जनवरी को वार्ड 23, 22, 2, 42, 9, 35, 70 और 29 और 13 जनवरी को वार्ड 25, 42, 41, 45, 66 और 35 में शिविर लगेंगे। 14 जनवरी को 45, 52, 63 नंबर वार्ड में आयोजन होगा। इसमें नगर निगम के डॉ. जेबा नाहिद, डॉ. विश्वामित्र, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. अनूप कुमार और डॉ. नेहा अपनी टीम के साथ चिकित्सीय सलाह देंगी। इस मौके पर दवा भी मुफ्त में दी जाएगी।

बता दें कि मिशन 26 जनवरी के तहत दो चरणों में कूड़ा प्वाइंट को साफ कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है। इन्ही में से प्रमुख स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पटना नगर निगम ने चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर रोस्टर तैयार किया जा चुका है। आगे भी कई तरह के प्रयोग करने की तैयारी है। पटना नगर निगम अपनी स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। आगे भी कई तरह के प्रयोग पटना में नजर आएंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?