थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर चर्चा

पटना। बिहार में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे के साथ रक्तदान और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आप लोग जो निःस्वार्थ कार्य कर रहे हैं, वह हर किसी के बस की बात नही है। इस मुहिम में नारायणा हेल्थ की टीम इसमें हर कदम साथ है। ये बातें धरती पर देवदूत माने जाने वाले और पद्मभूषण नारायणा हेल्थ बंगलुरु के डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने कही।

उनके आमंत्रण पर गुरुवार को बेंगलुरु में मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार की ओर से संचालित मां ब्लड सेंटर की टीम (जगजीवन सिंह, मनीष बनेटिया और राम मनोहर सिंघानिया और विनीत कुमार पंसारी) ने बिहार के नन्हे थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए उनकी भूमिका को लेकर गंभीर बातचीत की है। इस मौके पर नारायणा हेल्थ की तरफ से डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, डॉ. सुनील भट्ट, डॉ. अजय कोहली, विक्की और भरथ ने बिहार के बच्चों की सेवा में साथ निभाने की बात कही।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?