सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने राजधानी पटना के कुरथौल के राजपूताना स्थित फुलझड़ी गार्डन में तीज महोत्सव के अवसर पर मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया।
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने तीज महोत्सव के अवसर पर मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया। कंपटीशन में महिला तथा युवतियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी डिजाइन की। मेहंदी कंपटीशन में जज के तौर पर मिसेज बिहार ज्योति दास, रूपाली दास टुंपा, सुप्रिया सिन्हा, विक्की कुमारी मौजूद थी। खुशबू कुमरी विजेता बनी जबकि नेहा कुमारी दूसरे जबकि पुष्पा कुमारी तीसरे नबर पर रही। विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये।
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने बताया कि भारतीय संस्कृति त्योहारों में मेहंदी का अपना बड़ा ही महत्व है।मेहंदी नारी श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है जिसके बिना हर रीति-रिवाज अधुरा माना जाता है। मेहेंदी एक ऐसी कला है, जो दूसरों के हाथों में ज्यादा रंग बिखेरती है। खुद पिसकर के औरों को रंगीन और सुंदर करना मेहंदी सिखाती है। इस तरह की प्रतियोगिता करने का उद्देश्य अपने कार्य में कुशलता लाने के लिये प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से प्रतिभागियों में रचनात्मकता का विकास होता है और प्रतिभागी अपने कार्य को आकर्षक दिखाने के लिए नये नये प्रयोग करते हैं, जिससे उनकी क्षमता का विकास होता है।
मौके पर नेहा परवीन, रंजीत ठाकुर, रीना देवी, लवली कुमारी,अंजली, पल्ल्वी, डिंपल, सुमन,काजल, अनीता,बबीता समेत संस्कारशाला के कई बच्चे भी उपस्थित थे।