दीदीजी फाउंडेशन 40 शिक्षकों को देगा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान

सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगा। दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने यहां बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान और महान शिक्षक थे। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन हमें उच्च गुणों को आत्मसात कर एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा देता है। डा. राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्षो शिक्षक के रूप में व्यतीत किया उन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता हैं उनका जन्मदिन 05 सितम्बर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता हैं।

डा.नम्रता आनंद ने बताया कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 05 सितबर के अवसर पर समाज का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मानित करने के लिये कासा पिकोला, फेजर रोड में संध्या 05 बजे से डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2022 का आयोजन किया गया है।शिक्षक हमारे मार्गदर्शक और हमारे व्यक्तित्व के निर्माता होते हैं। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन हमें उच्च गुणों को आत्मसात कर एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा देता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के ज्ञानी,एक महान शिक्षाविद,महान दार्शनिक,महान वक्ता थे। शिक्षा को मानव व समाज का सबसे बड़ा आधार मानने वाले डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शैक्षिक जगत में अविस्मरणीय एवं अतुलनीय योगदान रहा है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?