धूम धाम से निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा

“महावीर भगवान पधारो मन मंदिर में – लेकर मीठी तान पधारो मन मंदिर में”

अहिंसा के अग्रदूत जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622 जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ दिन रथ पर भगवान महावीर की भब्य शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कांग्रेस मैदान कदमकुआ से प्रारंभ हुई । पूरे देश में बिहार हीं ऐसी पवित्र भूमि है जो भगवान महावीर की जन्म भूमि – कर्म भूमि एवं निर्वाण भूमि रही है। भगवन महावीर के पांचो कल्याणक बिहार में हीं हुए हैं। अतः बिहार में भगवान महावीर के जन्मोत्सव का पूरे देश के लिए बहुत महत्त्व है । भगवान महावीर की यह शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन, कांग्रेस मैदान कदमकुआ से प्रारंभ हुई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पीली साड़ी में एवं पुरुष सफेद वस्त्र में चल रहे थे। यह शोभा यात्रा कदमकुआं, होकर पीरमुहानी, सीडीए आफिस, एक्जीविशन रोड, न्यू डाकबंगला रोड, मौर्यालोक काम्प्लेक्स, बुधमार्ग ऊपरी फ्लाई ओवर पर चढ़ कर ऊपरी जीपीओ गोलम्बर, करबिगहिया गोलम्बर होते हुए पुल से मीठापुर उतरकर दिगम्बर जैन मंदिर तक आकर समाप्त हो गयी।
शोभा यात्रा बहुत हीं उल्लास एवं उमंग तथा गाजे बाजे के साथ निकली जिसमे सैकड़ों जैन – अजैन परिवारों के पुरूष ,महिलायें एवं बच्चों ने भाग लिया ।
शोभा यात्रा का स्वागत
शोभा यात्रा का स्वागत पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर आरती एवं अर्चना के साथ किया गया। महिलायें केसरिया परिधान तथा पुरुष सफ़ेद परिधान में थे। जुलूस में मंजू जैन एवं अंकित जैन के नेतृत्व में भक्तिमय गीत “वर्तमान में वर्धमान (महावीर) की आवश्यकता है” एवं अन्य भक्तिमय गीत गाये जा रहे थे। जुलूस में गीत एवं नृत्य से पूरे वातावरण को भक्तिमय करते हुए भगवान महावीर के संदेश – “प्राणी मात्र से प्रेम करो – जियो और जीने दो” “सभी धर्मो का सार – मत करो जीव संहार ” इत्यादि द्वारा जन – जन तक भगवान महावीर के सन्देश पहुंचा रहे थे, महिलायें पूरे रास्ते नृत्य संगीत करते चलती रही. शोभा यात्रा के आगे आगे भक्तगण सफाई का सन्देश देते हुए चल रहे थे। नारायण रेकी परिवार ने टी शर्ट दिए
नारायण रेकी संस्थान के पटना प्रभारी अरविंद कुमार द्वारा जुलूस में चल रहे रिक्शा, ठेला चालक, रथ वाले इत्यादि सभी को पीला टी शर्ट दिया गया।
शोभा यात्रा में झांकी द्वारा संदेश
इस शोभा यात्रा में महिलाएं द्वारा पांच सामाजिक सरोकार पर झांकी भी निकाली गाई।महिलाओं की पहली झांकी में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया गया। महलाओं की दूसरी झांकी में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। तीसरी झांकी में राजस्थानी परवेश में धर्म प्रभावना का संदेश दिया गया। चौथी झांकी में भगवान के जन्मोत्सव को डांडिया नृत्य द्वारा दर्शाया गया। पांचवीं झांकी में दिखाया गया कि आज नारी समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। जज के, पुलिस के चिकित्सक के शिक्षक, महिला पोस्ट वीमेन, इत्यादि दिखाया गया। जैन युवा जागृति मंच के बच्चों द्वारा सारथी बनकर रथ संचालन किया गया। शोभा यात्रा में महिलायें भगवान् महावीर के सन्देश लिखकर चल रही थी।
इस शोभा यात्रा का चिरैयातांड रामनवमी कमिटी के द्वारा करबिगहीया पुल पर लस्सी,और ठंडई पिला कर स्वागत किया ,जिसमे दीपक जैन जी,सोनू जी,संजय यादव,संतोष यादव,मदन जी,ज्ञानप्रकाश जी,अरविंदजी, प्रियरंजनजी, मनोज रजक, टुनटुन यादव सहित कई लोग शामिल थे।
शोभा यात्रा की समाप्ति पर मीठापुर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर का स्वर्ण कलश से शांति धारा किया तथा 108 कलशों द्वारा अभिषेक , पूजन एवं आरती सादर भक्ति भाव से किया गया । अंत मे सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ। मीडिया सचिव एम पी जैन ने बताया कि पूरे शोभा यात्रा एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन जैन संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री मुकेश जैन, पूनम सिंघी, रमेश कामदार, कोषाध्यक्ष संजय जैन, कांग्रेस मैदान दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष विनोद पहाड़िया, मीठापुर जैन मंदिर के सचिव सुनील जैन एवं युवा मंच तथा अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया ।
महावीर जयंती के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा निरामिष दिवस की घोषणा की गयी है जिसका स्वागत जैन संघ सहित सभी ने किया तथा महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री को प्रतिवेदन दिया कि निरामिष दिवस का अनुपालन कठोरतापूर्वक किया जाए ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?