पटना। बैंक रोड अग्रेसन मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रहे अखंड ज्योत पाठ का सात दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को पूर्णाहुति हवन के साथ संपन्न हुआ।
पूजा-पाठ के बाद भजन-कीर्तन का दौर भी चला।
श्याम घनी को आयो रे बुलाओ तो चलो खाटूधाम आयो
फागनियो मेले में मिलेगो सांवरियो
श्याम को निशान बड़े भाग्य उठावे
किस्मत वालो खाटू जावे
सारे रास्ते में करतो रहियो गुणगान
पैदल चलनिये के सागे चाले बाबो श्याम…।
19 फरवरी रविवार को खाटू निशान पूजा भव्य संकीर्तन छप्पन भोग एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। इसके बाद श्याम बाबा की महिमा की चर्चा हुई। नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि भव्य खाटू निशान यात्रा पूजन एवं प्रसाद का आयोजन होगा। पटना से 250 भक्तों का जत्था 26 फरवरी को श्याम जी, सालासर एवं झुंझनू धाम के लिए रवाना होगा।
एम पी जैन ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, पवन खेमका, नरेन्द्र कुमार शर्मा, ध्रुव मुरारका, शंकर शर्मा, रितेश तुलस्यान, दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, विवेक कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, मनीष मित्तल, संजय अग्रवाल, लल्लन लाठ, संजय लाठ आदि सदस्य मौजूद रहे।