देश के विकास में बुद्धिजीवियों की भूमिका पर बैठक सम्पन्न

दक्षिण मगध बिहार प्रांत एवम उत्तर कोशी बिहार प्रांत द्वारा पटना हाईकोर्ट ऑडिटोरियम में “देश के विकास में बुद्धिजीवियों की भूमिका” विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घघाटन श्री सुरेश जैन, श्री रमाकांत शर्मा , श्रीमति सुमन सिंह , श्री पी सी खूंटिया एवं डॉ बाल्मीकि कुमार ने दीप जलाकर किया। इस बैठक में वकीलों और अन्य ज्ञानवर्ग के सदस्यों के माध्यम से समाज के विकास में बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में गहराई से चर्चा की गई। इससे पूरी भारत विकास परिषद के दिल्ली से आए संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन का बिहार के दक्षिण मगध बिहार प्रांत एवम उत्तर कोशी बिहार प्रांत के पदाधिकारी ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. श्री जैन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, किए जा रहे सामाजिक कार्यों को जाना। बैठक में मुख्य अतिथि वक्ता श्री जैन ने कहा कि “उनकी मानवता के प्रति अपना समर्पण, समाज के सभी क्षेत्रों में सुधार और समृद्धि की दिशा में प्रेरित कर सकता है। उनका सामाजिक संवाद और ज्ञान, समाज में सुधार के लिए महत्वपूर्ण साधन साबित हो सकते हैं।” माननीय श्री सुरेश जैन जी के द्वारा बैठक के पूर्व नई शाखा गार्गी का उद्घघाटन किया गया |जिसमें शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सचिव डॉ सत्य प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदु सिंघानिया ने शपथ ली ।

सभी अतिथियों का स्वागत प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश कुमार ने किया। जिसमे क्षेत्रीय महासचिव अमृतेश कुमार एवं डॉ अशोक कुमार भी उपस्थित थे। इसके साथ ही दूसरी नई शाखा मैत्री का उद्घघाटन आशियाना दीघा मोड़ स्थित सहज हवेली में किया गया, जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता की, सचिव डॉ सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ शिवेंद्र कुमार बने । डॉ सिंह ने कहा कि नए शाखा के माध्यम से सेवा के द्वारा लोगों के जीवन के स्तर को ऊपर ले जाने का उद्देश्य है। माननीय सुरेश जैन ने अधिकतम महिला सदस्यों वाली गार्गी शाखा एवम अधिकतम डॉक्टर एवं प्रोफेशनल वाली मैत्री शाखा होने पर खुशी जताया। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंह ने कहा कि ये शाखाएं पटना एवं बिहार के विकास मे योगदान देंगी। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद् के अजित कुमार , डॉ सियाराम सिंह , मुन्ना प्रसाद , डॉ रंजन आशुतोष , रेनू वार्ष्णेय, अभिषेक कुमार एवं बिहार बार कॉउंसिल से रमाकांत शर्मा , विंध्य केशरी कुमार , राजेंद्र नाथ सिन्हा , अनिल कुमार चौधरी, एवं अनिरुद्ध प्रसाद उपस्थित रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?