पटना। बिहार में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार अलग ही ट्रेंड दिख रहा है। हर तीसरे मरीज का प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है। लोगों को छत पर चढ़ने या चलने और बाइक चलाने में ज्यादा थकान महसूस हो रही है। कमजोरी के कारण लिवर पर असर हो है। डेंगू नस में ब्लड को क्लॉट करने के साथ ही किडनी व हर्ट पर भी असर डाल रहा है।
यह हो रही परेशानियां
– बुखार एक से दो दिन में उतरने के बाद फिर से चढ़ जा रहा
– लीवर में सूजन हो जा रही है, भूख नहीं लग रही है
– हड्डियों और जोड़ों में दर्द रह रहा, शरीर में खुजली हो रही है
– स्वस्थ होने के बाद भी थकान, कमजोरी और बदन दर्द की समस्या
इन जिलों में सबसे अधिक प्रकोप
जिला मरीज
पटना -7754
मुंगेर -616
नालंदा- 361
भागलपुर- 332
खगड़िया- 125
पू. चंपारण- 150
गया- 85
मुजफ्फरपुर- 79
अररिया- 77
जी-मिचलाने और उल्टी की शिकायत
पोस्ट डेंगू अवधि में शारीरिक कमजोरी व भूख नहीं लगने की शिकायतें अधिक मिल रही हैं। इसके अतिरिक्त जी-मिचलाने और उल्टी की शिकायत, बदन में ऐंठन एवं दर्द की शिकायतें भी पायी जा रही है। डेंगू के औसत मरीजों में प्लेटलेट्स कम होकर 20-30 हजार तक स्थिर रह रहा है। हालांकि, कुछ विशेष मामलों में पीड़ित का प्लेटलेट्स 10 हजार से कम भी पाया गया है। .
डेंगू ठीक होने के बाद भी यह करें
– अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें
– पानी खूब पीएं, पौष्टिक आहार लें
– फल का जूस पीएं
(नोट: ठीक होने के बाद भी 10 से 15 दिनों तक एहतियात बरतें)