दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ पटना में गरीबों का निःशुल्क इलाज करेंगे

हृदय रोग विशेषज्ञ दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉ दिनेश चंद्र अब राधादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हॉस्पिटल श्री बालाजी नेत्रालय में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को मरीजों को देखेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने बताया कि डॉ दिनेश गरीब मरीज को निःशुल्क देखेंगे। अब ग़रीब मरीज को हृदय रोग के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नही होगी। ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में हृदय रोग चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन करते हुए डॉ दिनेश चंद्रा ने बताया कि बिहार के होने के कारण वे बिहार के मरीजो की सेवा के लिए प्रत्येक माह के चौथे रविवार को श्री बालाजी नेत्रालय में हृदय रोग के मरीजो का इलाज करेंगे। डॉ चंद्र ने कहा कि हाल के वर्ष में ज्यादातर कोविड महामारी के बाद युवाओं में दिल का दौरा बढ़ा है। तेज जीवनशैली और आदतों में बदलाव के कारण हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। हृदय जोखिम से संबंधित कई कारकों में निष्क्रियता, तनाव, अनिद्रा, धूम्रपान, शराब पीना, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा शामिल हैं। मेरी प्रेरणा हृदय और संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार को जमीनी स्तर पर लाना और अत्याधुनिक उपचार को किफायती बनाना है।
बालाजी नेत्रालय के साथ हम यह पहल शुरू करना चाहते हैं जहां अमीर और गरीब अपने कदमों पर मानक निदान और उपचार प्राप्त कर सकें जो न्यूनतम लागत पर या मुफ्त हो सकता है। मौके पर राधादेवी के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने कहा कि उनके ट्रस्ट के उद्देश्य है कि हृदय के मरीज को उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज पटना में ही हो सके। जिससे उन्हें दिल्ली जाने की परेशानी न हो और उनका पैसा बच सके। ट्रस्ट के सचिव एमपी जैन ने बताया कि डॉ चंद्रा से इलाज के लिए मरीजों की लाइन लगने लगी है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?