डी.ए.वी स्कूल आर्य समाज मंदिर में वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन 1 जुलाई से किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक शर्मा ने प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण का महत्व और वृक्षों का जीवन में प्रभाव और उपयोगिता के बारे में अवगत कराया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम का संयोजन ऋतु जैन के दिशा – निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम में दैनिक यज्ञ हवन के पश्चात प्रार्थना सभागार में विभिन्न थीम पर आधारित स्लोगन, नाटक, नुक्कड़, कविताएं इत्यादि विभिन्न गतिविधियों को छात्रों के द्वारा मंचन किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि हम सभी पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वृक्षों को लगाने और उनका संरक्षण करने की मुहिम छात्रों के अंदर नया जोश और संचार को पैदा करने वाली थी। छात्रों के द्वारा संकल्प लिया गया कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण और पोषण करेंगे। प्रत्येक छात्र संपूर्ण कार्यक्रमों के द्वारा अपने आप को पर्यावरण के प्रति लगाव, स्नेह और समर्पण के भाव से ओत-प्रोत नजर आए। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वरिष्ठ छात्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण आधारित नाटक का मंचन कर सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वृक्ष है तो जीवन है, वृक्ष जीवन का आधार है। वृक्ष विन जीवन अधूरा, यही प्राणों का सार है। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सभी शिक्षक और कर्मचारियों के द्वारा सहयोग प्रदान कर भव्य समापन किया गया।