श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट, जन्माष्टमी पर आयोजित करेगा दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता

राकेश कुमार, सह संयोजक

इस वर्ष जन्माष्टमी पर सात सितंबर को श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी ट्रस्ट की बैठक के बाद अध्यक्ष अरुण कुमार ने दिया। कुमार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव पांच से सात सितंबर 2023 तक पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड, बीरचंद पटेल पथ, में आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सात सितम्बर को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में कुल बारह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में 26 से 28 प्रतिभागी होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम आनेवाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मौके पर संयोजक मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि श्रीकृष्ण महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पटना और उसके आस-पास के लोगों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की दिव्य यात्रा और उनके अमर ज्ञान को साझा करने का है। यह महत्वपूर्ण उत्सव एक वार्षिक परंपरा की शुरुआत है। नंदन ने बताया कि महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य, भजन एवं संगीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। मौके पर सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि महोत्सव में दर्शकगण भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की प्रदर्शनी आकर्षक दृश्यों और प्रस्तुतियों के साथ देखकर भगवान श्रीकृष्ण के जीवनकाल में खो जाएंगे। एम पी जैन ने बताया कि बैठक में कमल नोपानी, शंभू प्रसाद, धर्मराज केशरी, आर सी मल्होत्रा, आशु गुप्ता, धनंजय कुमार, सुजय सौरभ, प्रिंस कुमार राजू, मनीष सिन्हा, सोनूअग्रवाल राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।
राकेश कुमार

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?