बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से बैंक रोड, पटना में बच्चों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प में पांचवे आज हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी , थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट से पास आउट प्रसिद्द नृत्य निदेशक नितेश कुमार द्वारा बच्चों को बिहार गान एवं राजस्थानी लोक नृत्य “रंगीलो मारा ढोलना” एवं घूमर का प्रशिक्षण दिया। आज वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक सुमन कुमार ने बच्चों को नाटक की बारीकियां बताई. बच्चो को नाटक के संवाद को किस तरह से बोलना है यह सुमन जी ने बच्चों को समझाया. कुमार ने बताया की रंगमंच पर अभिनय के समय यदि संवाद भूल गए तो किस प्रकार संवाद को आगे बोला जाए की दर्शकों को इसका पता न चले। बच्चों को इप्टा कलाकार रणविजय ने भी नाटक की बारीकियां बताई। इससे पूर्व रीना कुमारी ने बच्चों को योग डांस कराया एवं योग एवं आसान सिखाया कैम्प में छोटे छोटे बच्चों को नलिनी शाह ने बच्चों को दीपक से कछुआ बनाना सिखाया। बच्चों ने बहुत हीं अच्छे अच्छे कछुए बनाये।
कैम्प में रोज सिंह ने छोटे बच्चों को पाश्चात्य संगीत गलती से हो गया मिस्टेक पर डांस करना सिखाया. क्राफ्ट का प्रशिक्षण – क्राफ्ट आर्टिस्ट आदर्श वैभव ने बच्चों को पुराने अखबार से तलवार बनाने का प्रशिक्षण दिया. डॉ गीता जैन ने आज बच्चों को पानी एवं बिजली को बर्बाद होने से कैसे बचाया जाए यह बताया। बच्चों ने कहा की जब हम कमरे से बाहर निकले तो कमरे के बिजली एवं पंखा को बंद कर देना चाहिये। आज समर कैम्प के सभी बच्चों एवं अभिभावकों को श्रवण गोयनका के सौजन्य से आम की स्वाद वाली सुधा लस्सी पिलाई गई। लस्सी पीकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके पर बिहार अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा कि इतनी अधिक गर्मी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं तथा विभिन्न कलाओं को सीख रहे हैं। अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष गीता जैन ने कहा कि बच्चो को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए सम्मेलन की ओर से कैम्प में सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बिस्कुट, चाय, ठंडा मिनरल पानी इत्यादि प्रतिदिन दिया जा रहा है। कैंप में सभी को ब्लड मैन मुकेश हिसारिया के सौजन्य से ग्लुकोन डी पिलाया जा रहा है. समर कैम्प संयोजक एम पी जैन ने बताया कि कैम्प संचालन में अमर अग्रवाल, सुनैना सिंह, आर एस जीत सिंह, रिजर्व बैंक के अभिषेक वर्मा, विकास जैन, रानी सिन्हा, डॉ गीता जैन, एवं कला जागरण के रोहित कुमार आदि उपस्थित होकर समर कैम्प में लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं ।