दादी मंदिर के समर कैम्प में अभिभावकों की काउंसिलिंग बच्चों ने दिया मतदान का संदेश

पटना 24 मई

श्री दादीजी सेवा समिति एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर, शक्तिधाम, बैंक रोड, पटना में बच्चों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प में छठे दिन दिन की शुरुवात में बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। डॉ गीता जैन ने अभिभावकों कों बताया की बच्चों को नास्ते में फ़ास्ट फ़ूड नही दें। बच्चों की तुलना किसी दूसरे बच्चों से नही करे। प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई विशेषता होती है। बच्चों पर अपनी सोच न थोपें। बच्चों को मोबाईल न दें।बच्चे अपने पढ़ाई में ध्यान कैसे केंद्रित करें यह बताया गया। बच्चों से दिन भर पढ़ने को न कहे। टिफिन में प्रति दिन अलग अलग तरह के पौष्टिक नास्ता दें। किशोर बच्चे के दोस्त कौन हैं इस पर ध्यान दें। बच्चियों के परिधान पर विशेष ध्यान दें। कैम्प में बच्चों ने चुनाव में मतदान करने का संदेश भी दिया। “वोट डालने जाना है – अपना फर्ज निभाना है” “जन जन का यह नारा है – मतदान अधिकार हमारा है” नाटक बाल संसद में बच्चों ने संसद की कार्रवाई की नकल की। किस प्रकार संसद में कार्यवाही होती है यह भी दिखाया। नाटक का मंचन प्रसिद्ध रंगमंच निदेशक सुमन कुमार के निर्देशन में हो रहा है। कलाकार रणविजय सिंह इसमें सहयोग दे रहे हैं। बच्चों को लोक नृत्य नितेश कुमार एवं रोज सिंह करा रही हैं। कलाकार आदर्श वैभव से बच्चे चित्रकारी सीख रहे हैं। निभा कुमारी एवं नलिनी सिंह बच्चों को हैंडीक्राफ्ट का सजावटी समान बनाना सीखा रही है। प्रारम्भ में रीना कुमारी ने बच्चों को प्राणायाम एवं योग आसन सिखाया। मौके पर दादीजी सेवा समिति के मुख्य संस्थापक अग्रवाल ने कहा की इतनी अधिक गर्मी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं तथा अभिनय की बारीकियों को सीख रहे हैं। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष गीता जैन ने कहा की बच्चो को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए समिति की एवं अन्य की ओर से कैम्प में सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फ्रूट जूस, ग्लुकोन डी , बिस्कुट, ठंडा मिनरल पानी इत्यादि दिया जा रहा है। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की तनुजा अग्रवाल, स्वर्णलता अग्रवाल, ज्योति बंसल एवं सुरेंद्र कौर भी कैंप में अपना सहयोग दे रही हैं. मौके पर मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की समिति द्वारा सभी के लिए चाय बिस्कुट एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी है. कैंप को सफल बनाने में दादीजी सेवा समिति के सचिव अक्षय अग्रवाल, गोपाल झुनझुनवाला, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, कला जागरण के रोहित कुमार, प्रभु आहार एवं सुगा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार एवं अमित राज अकेला आदि उपस्थित होकर लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?