एटीएम उखाड़ ले जा रहे हैं बदमाश, पुलिस मुख्यालय ने लिया यह बड़ा फैसला

पटना। बिहार में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। वे इतने बेखौफ हो गए हैं कि एटीएम उखाड़ कर ही चल दे रहे हैं। एटीएम उखाड़ने या उसे नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। अब इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर काम करेंगे।

एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा है कि एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक को गार्ड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं। सभी एटीएम में ऐसा है या नहीं, इसकी समीक्षा की जाएगी। जिला पुलिस को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर इलाके के सभी एटीएम की सुरक्षा का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां कहीं सुरक्षा प्रबंधों में कमी पाई जाएगी, उसे दूर करने के लिए बैंकों को कहा जाएगा। वहीं एटीएम के आसपास पुलिस गश्त भी बढ़ाया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों में अपराधी एटीएम को निशाना बना रहे हैं। एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे निकाल ले रहे हैं या फिर मशीन को ही उखाड़ कर ले जा रहे हैं। हाल ही में कंकड़बाग इलाके में ऐसी वारदात हुई थी। राज्य के कई जिलों में भी एटीएम काटने या फिर उखाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

पुलिस मुख्यालय ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पुराने अपराधियों पर नजर रखने की हिदायत भी दी है। पूर्व में इससे जुड़े कई गैंग का खुलासा हो चुका है। पुराने मामलों में क्या कार्रवाई हुई, इसे आला पुलिस अधिकारी देखेंगे। वहीं, पूर्व के मामलों में गिरफ्तार अपराधी जेल में हैं या बाहर, इसका भी सत्यापन थाना पुलिस को करना होगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?