पटना। राजेन्द्र नगर रोड नंबर-1 में गत शुक्रवार को गंदगी फैलाते बनाए गए एक आम आदमी के वीडियो पर नगर निगम ने अस्पताल पर कार्रवाई की। शख्स ने अस्पताल के कर्मचारी के सार्वजनिक जगह पर मेडिकल कचरा फेंकते वीडियो बनाया और नगर निगम प्रशासन को भेज दिया। निगम प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया। वीडियो की जांच की गई और कार्रवाई करते हुए पिनाकल अस्पताल को नोटिस भेजने के साथ दो हजार का जुर्माना भी लगाया गया।
निगम द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पटना सिविल सर्जन को भी अस्पताल पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। निगम ने जैसे ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचना दी, बोर्ड के सदस्य सचिव ने पिनाकल अस्पताल द्वारा सड़क पर फेंके गए मेडिकल कचरा की जांच के लिए टीम भेज दी। सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर ने बताया कि सड़क पर मेडिलक कचरा फेंकने का वीडियो मिला है। एक टीम इसकी जांच कर रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। पटना नगर निगम ने भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगी 14 बड़ी स्क्रीन पर पिनाकल अस्पताल का मेडिकल कचरा फेंकने का वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। पटना नगर निगम ने पिनाकल अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
आप भी कर सकते हैं शिकायत
नगर निगम में कुड़ा उठाव एवं कूड़ा प्वाइंट संबंधित कोई शिकायत या सुझाव के लिए हेल्पलाइन 155304 जारी किया है। सड़क पर मेडिकल कचरा या सामान्य कचरा फेंकते कोई दिखता है तो आम जनता इसकी शिकायत इस नंबर पर कर सकती है। सूचना पर कार्रवाई भी होगी।
