पटना। काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की दसवीं और 12वीं 2023 की बोर्ड परीक्षा की तिथि और शिड्यूल जारी कर दी गयी है।
दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी। हर दिन परीक्षा एक पाली में होगी। दसवीं की परीक्षा दो घंटे की होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा हर दिन तीन घंटे की ली जायेगी। ज्ञात हो कि बिहार से कुल 15 हजार के लगभग छात्र और छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। इसमें दसवीं में दस हजार और 12वीं में पांच हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की मानें तो दसवीं और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र ही कंपार्टमेंट दे पायेंगे। वहीं अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।
दसवीं के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
तिथि विषय
27 फरवरी अंग्रेजी पेपर एक
एक मार्च अंग्रेजी पेपर दो
चार मार्च आर्ट पेपर एक
छह मार्च इतिहास और नागरिक शास्त्र
दस मार्च गणित
11 मार्च आर्ट पेपर दो
13 मार्च भूगोल
14 मार्च पर्यावरण विज्ञान
15 मार्च सेकेंड लैंग्वेज
17 मार्च भौतिकी
18 मार्च आर्ट पेपर तीन
20 मार्च रसायन शास्त्र
21 मार्च अर्थशास्त्र
27 मार्च हिन्दी
29 मार्च जीवविज्ञान
12वीं के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
तिथि विषय
13 फरवरी अंग्रेजी पेपर एक
14 फरवरी अंग्रेजी पेपर दो
16 फरवरी वाणिज्य
17 फरवरी भूगोल, इलेक्ट्रिसिटी और इलेक्टॉनिक
20 फरवरी गणित
24 फरवरी अर्थशास्त्र
27 फरवरी रसायन शास्त्र पेपर एक
एक मार्च बीएसटी
छह मार्च भौतिकी पेपर एक
दस मार्च इतिहास
13 मार्च एकाउंटेसी
15 मार्च राजनीति शास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी
17 मार्च जीवविज्ञान पेपर एक
18 मार्च लीगल स्टडीज
20 मार्च कंप्यूटर साइंस
23 मार्च गृह विज्ञान
27 मार्च मनोविज्ञान
29 मार्च समाजशस्त्र
31 मार्च पर्यावरण विज्ञान