बच्चों व बुजुर्गों को मिला CSR फंड का लाभ

पटना। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर के अंतर्गत केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधि का आयोजन किया गया।

खेल समाग्री का वितरण

इस गतिविधि के अंतर्गत केनरा बैंक के श्री ई विजय एजीएम (आरओ हेड) तथा श्री अमित कुमार रंजन, वरिष्ठ प्रबंधक, संसाधन अनुभाग द्वारा गाँधी मैदान स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, को खो-खो पोल, बैडमिंटन तथा वॉलीबॉल प्रदान किया गया।

वृद्धाश्रम में कपड़ो का वितरण

साथ ही पटना सिटी के अगमकुआँ स्थित सहारा वृद्धाश्रम में अश्रीत 90 वृद्ध महिलाओं तथा पुरूषों को कपड़े तथा भोजन के पैकेट प्रदान किए गए।

क्या है कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)

CSR एक प्रकार के फंडिंग और ग्रांट प्रक्रिया है जिसके तहत Non-profit Organization Corporate Sector से वित्तीय और अन्य सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी अधिनियम के तहत कम्पनीज के औसत शुद्ध लाभ में 2% का योगदान समाज को प्रदान करना एक अनिवार्य प्रावधान है।

इस नियम के अनुसार एक दायरा निश्चित किया गया जिसमे उन कम्पनियों को शामिल किया गया, जिनका सालाना नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये या सालाना आय 1000 करोड़ की या सालाना लाभ 5 करोड़ का हो।

अगर कोई कंपनी बताई गई किसी भी श्रेणी में आती है तो उनको अपने 3 साल के औसत लाभ का कम से कम 2% CSR पर खर्च करना होगा। CSR के नियम भारतीय कंपनियों पर ही नहीं बल्कि उन विदेशी कंपनियों पर भी लागू होते हैं, जिनकी शाखा, कार्यालय या फैक्ट्री भारत में है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?