आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ चैम्बर प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल के साथ बैठक हुई
। चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए गोयल से अनुरोध किया कि बिहार में अधिकाधिक उद्योग लगे इस दिशा में सरकार संकल्पित है परन्तु उसमें बैंकों का सहयोग अति आवश्यक है । इसलिए हमारा अनुरोध होगा कि पंजाब नेशनल बैंक इस दिशा में अपने प्रमुख भूमिका का निर्वहण करे । बिहार में भी पंजाब नेशनल बैंक राज्य का दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है जिसकी करीब 706 शाखाएं हैं । राष्ट्रीय ऋण जमा अनुपात 78% के अनुपात में बिहार राज्य का ऋण जमा अनुपात 56.86% है, जो कम है । उसमें पंजाब नेशनल बैंक का ऋण जमा अनुपात 42.16% है, इसे बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे कि अधिकाधिक उद्योगों को वित्तय सहायता प्राप्त हो सके और आद्योगिकरण की गति तीव्र हो सके । उन्होंने आगे कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के स्थानीय वरीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया जाए कि वे बराबर चैम्बर के साथ सम्पर्क में रहें जिससे कि राज्य के उद्योग एवं व्यवसाय की उत्तरोतर प्रगति पर निरन्तर विचार-विमर्श होता रहे । उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न योजनाओं को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ।
अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने का हमारा दायित्व है और आश्वस्त करता हूँ कि जो भी उद्यमी उद्यम लगाने के लिए आगे आएंगे बैंक उनको हर प्रकार से सहयोग करेगा क्योंकि उद्यमियों को पंजाब नेशनल बैंक की जरूरत नहीं है लेकिन बैंक को उद्यमियों की जरूरत है । उन्होंने आगे कहा कि बैंक में डिजिटलाइजेशन के उपरान्त हमारी सेवाएं काफी बेहतर हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आउटलेट का विस्तार किया है । उन्होंने राज्य में आई.टी. सेक्टर को बढ़ावा के लिए अधिकाधिक लोन दिए जाने हेतु उसके अध्ययन के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करके स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिहार में बेस्ट से बेस्ट सर्विस उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाए ।
जोनल मैनेजर सुधांशु शेखर दास ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे चैम्बर से लगातार सम्पर्क में रहेंगे और व्यवसायियों को हर प्रकार के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही उन्होंने चैम्बर से समय मांगा कि आप कोई समय दें जिससे कि सदस्यों को विस्तार पूर्वक बैंक के विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया जा सके । इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक अवधेश कुमार झा एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा भी भाग लिए ।
कार्यक्रम में बिहार चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, संयोजक अभिषेक लोहिया, मुकेश कुमार जैन, एन० के० ठाकुर, अजय गुप्ता, पवन भगत, राजेश जैन, आशीष प्रसाद, मो० बहजाद करीम, सावल राम ड्रोलिया, रामचन्द्र प्रसाद, विकास कुमार, निशांत सिंह एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।