चैम्बर एवं आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 27 जून 2024 को आयकर निदेशक (आसूचना व आपराधिक अन्वेषण कार्यालय), पटना एवं बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशीफाइड फिनानसियल ट्रानजेक्षन (एसएफटी) एवं ई-वैरीफिकेशन स्कीम 2021 पर एक आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन चैम्बर प्रांगण में किया गया ।
इस आउटरिच प्रोग्राम का उद्देश्य आयकर प्रोफेशनल, रिर्पोटिंग इंटीटी के बीच जागरूकता लाना था जिससे कि ससमय एसएफटी रिटर्न एवं नोटिसों का जवाब दिया जा सके साथ ही त्रुटिरहित डाटा अपलोड किया जाए जिससे कि ई-वैरीफिकेशन स्कीम 2021 का जो मकसद है वह पूरी तरह से सफल हो सके ।
इस कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी (आसूचना व आपराधिक अन्वेषण) धमेन्द्र कुमार द्वारा किया गया । आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक भास्कर कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से गहन जानकारी दी साथ ही नए परिवर्तनों से भी अवगत कराया । इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने अपने शंकाओं से आयकर अधिकारी को अवगत कराया जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया ।
इस कार्यक्रम में बिहार चैम्बर की ओर से अध्यक्ष सुभाष पटवारी, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन कार्यकारिणी सदस्य सुनील सराफ के साथ-साथ काफी संख्या में पटना आयकर अधिवक्ता संघ के सदस्य कार्यक्रम में भाग लिए ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?