पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। दसवीं की परीक्षा 21 मार्च तक और 12वीं की पांच अप्रैल तक चलेगी। पहले माइनर (कम छात्रों वाले विषय) की परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी। जेईई मेन और नीट की परीक्षा को देखते हुए 12वीं के विज्ञान संकाय की सभी विषयों की परीक्षा 16 मार्च तक समाप्त कर दी जायेगी। इससे छात्रों को जेईई मेन की तैयारी करने का समय मिलेगा।
परीक्षा हर दिन एक पाली में होगी। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के कारण 2022 में दो भ्मेाग दसवीं और 12वीं की परीक्षा ली गई थी। सेमेस्टर वन की परीक्षा नवंबर में और सेमेस्टर दो की परीक्षा अप्रैल में हुई थी। दोंनों के औसत अंक पर रिजल्ट दिया गया था। कोरोना संक्रमण के तीन साल बाद इस बार समय पर परीक्षा ली जायेगी।
ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार से ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी दसवीं और 12वीं में शामिल होंगे। इसमें दसवीं से एक लाख 65 हजार और 12वीं से 80 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्फाषक्षा भरे हैं।
दसवीं का ये है मुख्य विषयों का शेड्यूल
तिथि – विषय
27 फरवरी – अंग्रेजी (लैग्वेज एंड लिटरेचर)
चार मार्च – विज्ञान
11 मार्च – संस्कृत
13 मार्च – कंप्यूटर एप्लीकेशंस
15 मार्च – सामाजिक विज्ञान
17 मार्च – हिन्दी
21 मार्च – गणित (स्टैँडर्ड और बेसिक)
——————————
12वीं का ये हैं मुख्य विषयासें का शेड्यूल
तिथि – विषय
15 फरवरी – इंटरप्रेन्योरशिप
20 फरवरी – हिन्दी
24 फरवरी – अंग्रेजी (इलेक्टिव एंड कोर)
28 फरवरी – रसायन शास्त्र
दो मार्च – भूगोल
छह मार्च – भौतिकी
11 मार्च – गणित
13 मार्च – फिजिकल एजुकेशन
16 मार्च – जीवविज्ञान
17 मार्च – अर्थशास्त्र
20 मार्च – राजनीति विज्ञान
23 मार्च – कंप्यूटर साइंस
25 मार्च – बीएसटी
29 मार्च – इतिहास
31 मार्च – एकांउंटेंसी
एक अप्रैल – गृह विज्ञान
तीन अप्रैल – समाजशास्त्र
पांच अप्रैल – मनोविज्ञान