शाम को शराब पीते धराये, रात में थाने की हाजत में भी छलकाने लगे जाम

पटना। बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद पीने-पिलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दुस्साहस ऐसा कि थाने की हाजत में भी जाम छलकाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पटना के पालीगंज में सामने आया है। यही नहीं पीने वाले ने ही वीडियो बनाकर एएसपी को भेज दिया।
हुआ यूं कि मंगलवार की शाम को उत्पाद विभाग की पुलिस ने पांच लोगों बिक्रम निवासी कुंदन कुमार व चंदन कुमार, मंझौली निवासी रामजी मांझी व संजय मांझी तथा ललाभदासारा निवासी शहंशाह अंसारी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्हें ले जाकर पालीगंज स्थित उत्पाद विभाग के थाने की हाजत में बंद कर दिया। दुस्साहस देखिए कि पांचों ने यहां भी शराब की जुगाड़ कर ली और रात 11 बजे के आसपास हाजत में ही पार्टी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी अवधेश किशोर दीक्षित ने नगर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ छापेमारी की और पांचों को शराब पीते रंगे हाथों पकड़ लिया। यही नहीं हाजत की सुरक्षा में तैनात उत्पाद विभाग के दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उन्हें शराब कहां से मिली इसकी जांच की जा रही है।

वीडियो बनाकर एएसपी को भेज दिया

पुलिस ने पियक्कड़ों के पास से दो मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी थाने की बैरक से पांच लीटर देसी शराब भी बरामद की। एएसपी ने बताया कि हाजत में बंद पांचों में से एक ने नशे में शराब पीने का वीडियो बनाया और उन्हें भेज दिया।

 

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?