पटना/15 जुलाई 2023।। महिला पुनर्वास केंद्र राजीव नगर में रहने वाली मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त एक महिला दोनों आंखों में मोतियाबिंद के कारण दो वर्षों से कुछ भी नही देख पा रही थी। प्रसिद्ध समाज सेविका डॉ गीता जैन की पहल पर राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित श्री बालाजी नेत्रालय के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक डॉ शशी मोहनका के द्वारा आज उस अर्धविक्षिप्त महिला के मोतियाबिंद का निःशुल्क सफल आपरेशन किया गया।
आपरेशन के बाद महिला एक आंख से देखने लगी। डॉ मोहनका ने कहा कि ऐसी महिला के मोतियाबिंद का ऑपेरशन करना कठिन होता है। डॉ गीता जैन ने बताया कि पुनर्वास केंद्र में रहने वाली सभी महिलाओं के आंखों की जांच श्री बालाजी नेत्रालय में करवाई जाएगी। जिस महिला के आंखों में मोतियाबिंद होगा उसका निःशुल्क आपरेशन डॉ शशि मोहनका द्वारा किया जाएगा। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह चौथे रविवार को निःशुल्क आंख जांच की जाती है।
एम पी जैन