पटना। प्रभु आहार एवं आधार फाउंडेशन की ओर से सोमवार को समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल के सौजन्य से जक्कनपुर स्थित मछली गली में जरूरतमंदों के बीच करीब सौ से अधिक दरी एवं कंबल का वितरण किया गया। मौके पर कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि इस ठंड में जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का काम है।
प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि इस भीषण ठंड में संस्था की ओर से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। बहुत सारे समाजसेवी इस कार्य मे अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आज की सेवा में कन्हैया अग्रवाल, राकेश कुमार, मुकेश जैन, राकेश शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। एमपी जैन ने कहा कि हमलोग लगातार दूसरे समाजसेवियो को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि किसी जरूरतमंद को ठंड में गर्म कपड़ों की कमी नहीं झेलनी पड़े।