राणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक में वर्ष 2024 – 2026 के लिए नई कमिटी के गठन किया गया। नई कमिटी में सी ए राधेश्याम अग्रवाल अध्यक्ष, सुशील कुमार अग्रवाल सचिव एवं श्याम अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाये गए। इसके साथ हीं नवल अग्रवाल बुकिंग इंचार्ज तथा राजेन्द्र अग्रवाल एवं प्रमोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि। राणा प्रताप भवन वर्षों से समाज को शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए न्यूनतम दरों पर अपनी सेवा देता रहा है। भविष्य में इसमें उपलब्ध सुविधाओं का विकास किया जाएगा। अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना में विवाह भवन की बहुत कमी है। अतः राणा प्रताप भवन ट्रस्ट के अंतर्गत एक और विवाह भवन बनाने की योजना है।
सीए राधेश्याम अग्रवाल चुने गए राणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष
- undekhilive
- April 7, 2024
- 6:42 pm