Booking Start : छठ में पटना आने के लिए वंदे भारत स्पेशल की सौगात… जानें कितना है किराया

नई दिल्ली/पटना। ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से छठ में बिहार लौटने वाले प्रवासी परेशान हैं। ऐसे समय में रेलवे ने राहत भरी खबर दी है। रेलवे ने पटना और बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल समेत कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वंदे भारत स्पेशल में चेयर कार में 11 नवंबर को करीब 900 सीटें हैं। इनमें अब मात्र 251 बची हैं। बाकी की बुकिंग हो चुकी है। वहीं 14 नवंबर को 857 सीटें और 16 नवंबर को 774 सीटें खाली हैं। इनकी भी बुकिंग तेजी से हो रही है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में 11 नवंबर को 35, 14 नवंबर को 78 और 16 नवंबर को केवल 70 सीटें खाली हैं। चेयर कार का किराया 2355 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 4410 रुपये है।

छठ और दिवाली पर लाखों प्रवासी बिहारी अपने घर लौटते हैं। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और मुबंई समेत अन्य कई शहरों से बिहार आने वाली रूटीन ट्रेनों में जगह नहीं है। हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। दीपावली से पहले 7-8 नवंबर से ही कई ट्रेनों के आरक्षित श्रेणियों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में विशेष ट्रेनों के परिचालन से बिहार आनेवालों प्रवासियों को जरूर सुविधा होगी।

रेलवे ने पहली बार दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03202 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल एक नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02 नवंबर को सुबह 05.00 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।

राजधानी स्पेशल 10, 13, 15, 17 को शाम 7.10 में दिल्ली से रवाना होगी
02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को शाम 7.10 बजे खुलकर सुबह 07.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को 09.00 बजे खुलकर उसी दिन रात 9.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, द्वितीय के 7 एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।

11, 14 एवं 16 नवम्बर को वंदे भारत दिल्ली से पटना के लिए खुलेगी
02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को सुबह 07.25 बजे खुलकर उसी दिन शाम 7.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना आने में 12 घंटे से भी कम समय लेगी। इसमें 16 कोच होंगे। 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल पटना जंक्शन से 12, 15 एवं 17 नवम्बर को सुबह 07.30 बजे खुलकर उसी दिन शाम 19.00 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी। पटन से नई दिल्ली के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?