
बॉलीवुड फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर ‘सिद्दीकी इस्माईल जी’ की 63साल की उम्र में मंगलवार को हुआ हार्ट अटैक से मृत्यु। इसके पहले दिन सोमवार(अगस्त 7) को भी वह एक हार्ट अटैक से गुज़र चुके थे जिसे बहुत ही क्रिटिकल कहा गया। इस्माईल जी ‘मोस्ट सेलीब्रेटेड मल्याल्म डायरेक्टर्स ऑफ़ ऑल टाइम’ में से एक थे जिन्होंने ‘गॉड फादर’ और ‘हरिहर नगर’ जैसे कई आइकॉनिक फिल्म्स बनाए।
