बिहार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति पर नगर विकास मंत्री को ज्ञापन दिया

आज दिनांक 05-07-2024 को बिहार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल सचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में माननीय नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन जी से उनके कार्यालय में मिला। एसोसिएशन द्वारा पटना स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया गया तथा समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया गया। मंत्री जी के साथ हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही तथा उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वाशन दिया। इससे पूर्व प्रतिनिधिमण्डल, पटना नगर निगम के आयुक्त से भी इस संदर्भ में मुलाकात कर चुका है। एम पी जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में राकेश शर्मा, अमरेश अग्रवाल, नवनीत पाराशर और रतन खीरवाल सम्मिलित थे ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?