बिहार संग्रहालय के बहुउद्देशीय हॉल में गणेश खेतड़ीवाल की फोटो प्रदर्शनी एक फरवरी को लगी है जो 22 फरवरी तक रहेगी।
इस प्रदर्शनी को देखने बिहार संग्रहालय में काफी अधिक संख्या में दर्शकगण पहुंच रहे हैं। मौके पर संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 95 फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए हैं। सिन्हा ने कहा कि खेतड़ीवाल को फोटोग्राफी का शौक दीवानगी की हद तक है।
सिन्हा ने बताया कि खेतड़ीवाल एक शौकिया फोटोग्राफर हैं लेकिन प्रदर्शनी में प्रदर्शित इनकी फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह लगती है। मौके पर एम पी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में लगाये गए फोटो का शीर्षक बताने की प्रतियोगिता भी अग्रभारत फाउंडेशन द्वारा रखी गई है। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5100/- 2100/-, 1100/- एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹500/- दस लोगों को दिया जाएगा। मौके पर गणेश खेतड़ीवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में लगे फोटोग्राफ छः कैटेगरी में लगाये गए हैं वे हैं प्रकृति, आस्था, शहर शहर, गांव-गांव, पटना ज़ू एवं चलते-चलते। प्रकृति में प्रकृति के विभिन्न आयामो के फोटोग्राफ हैं, आस्था में विविन्न धर्म सम्प्रदाय, शहर शहर में विश्व के विभिन्न शहरों के फ़ोटो हैं। पटना ज़ू कैटेगरी में वे प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक में ज़ू की फोटोग्राफ दिखाई गई है।
मौके पर खेतड़ीवाल ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने आए दर्शक फोटो की काफी सराहना कर रहे हैं। खेतड़ीवाल ने बताया कि शीर्षक बताने में लोगों की काफी रुचि हो रही है और शीर्षक लिखने का फॉर्म भी ले रहे हैं। अबतक हजारों की संख्या में दर्शक प्रदर्शनी को देख चुके हैं और प्रतिदिन आ रहे हैं। खेतड़ीवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 22 फरवरी तक रहेगी।