
सूखी होली – सुखी होली – डॉ गीता जैन
आया होली का त्योहार , उड़े रंग की बौछार
आज न छोड़ेंगे हमजोली – खेलेंगे हम होली

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन द्वारा होली मिलन महोत्सव का आगाज़ महिलाओं द्वारा होली के गीतों एवं नृत्यों से अग्रसेन भवन , बैंक रोड पटना में किया गया। “आया होली का त्योहार , उड़े रंग की बौछार” “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी” , “आज न छोड़ेंगे हमजोली – खेलेंगे हम होली”, “अरे जा रे हट नटखट न छू रे मेरा घूंघट – पलट के दूँगी आज तुझे गाली रे ! मुझे समझो न तुम भोली भाली रे” आदि होली के गानों एवं नृत्य से पूरा अग्रसेन भवन , शक्तिधाम परिसर गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दया अग्रवाल के नृत्य द्वारा हुयी।
मौके पर उपस्थित बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने होली मिलन महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है । प्रकृति जब पूरी धरती पर बसंत का रंग बिखेर रही होती है , तो होली का त्योहार आता है । होली रूप , रस , रंग एवं प्रेम का त्योहार है .मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की प्रादेशिक अध्यक्ष डा गीता जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली मित्रता एवं एकता का पर्व है। इसमें जाति भेद का कोई स्थान नहीं है। डॉ जैन ने कहा कि होली में रसायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यह काफी अधिक खतरनाक होता है । सूखी होली खेलने से समय, पैसा , त्वचा , शक्ति सभी की बचत है। “सूखी होली सुखी होली है”.
होली नृत्य एवं गीत
होली की नायिका की भूमिका में सुरभि अग्रवाल, अनीता कृष्ण एवं डॉ अनुपम के नृत्य गोकुल की गलियों में देखो धूम मची है – ग्वाल बाल गोप गोपियाँ झूमे सकल समाज नृत्य गीत पर सभी झूम उठे ।
“सैंया छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे ससुराल गेंदा फूल गाने पर नीना मोटानी ने सबको झुमा दिया।
“होलिया में उड़े गुलाल” गाने पर नृत्य कर पूनम मोर एवं पूनम त्रिवेदी ने पूरे माहौल को होलीमय कर दिया ।
होली महोत्सव में दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश :-
अध्यक्ष गीता जैन ने कहा कि पतला प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है । अतः प्लास्टिक बैग कि जगह कपड़े के थैला का प्रयोग करना चाहिए । डॉ गीता जैन ने कहा कि हमलोग पटना को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सन्देश देना चाहते हैं ।
नारी तेरे रूप अनेक
आज औरते प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली सुरभि माली, आरती पुलिस इंस्पेक्टर, गिन्नी जाखनवाल आयुर्वेदाचार्य, किरण केडिया पंडित के रूप में आदि विभन्न महिलाएं आईं थी।
प्रतियोगिता का आयोजन :-
मौके पर समारोह में दो तरह की प्रतियोगितायें फटाफट प्रतियोगिता एवं होली की व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित किये गए । दोनों ही प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया –
2. होली की व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्चना जैन द्वितीय रजनी खेमका ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने तम्बोला भी खेला जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया ।
मौके पर महिलाओं ने ठंडई एवं पकवान का लुत्फ़ भी उठाया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शकुंतला अग्रवाल, नीता गोयल, दया अग्रवाल, अर्चना जैन, नीता लाल, रजनी खेमका, सुनीता अग्रवाल, दीपा एवं रेणु अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, अनुपम जैन, रूबी सिन्हा सहित अन्य की प्रमुख भूमिका रही।

