बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन ने आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि, लोग बोले- आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे

पटना। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन की ओर से प्रसिद्ध विद्वान और समाजसेवी आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा शक्तिधाम बैंक रोड स्थित सभागार में संपन्न हुई। सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने धर्म और समाज सेवा को जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने आज अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है। उनका जीवन और कृतित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. गीता जैन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने धार्मिक ग्रंथों का गहन अध्ययन किया और उनके मर्म को समझते हुए अपने विचारों और कार्यों से समाज में सामंजस्य स्थापित किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है। उनकी विचारधारा ने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। सम्मेलन के सचिव अक्षय अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का योगदान न केवल धार्मिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक उत्थान में भी अहम रहा। उन्होंने धर्मशास्त्र को समाज सेवा का माध्यम बनाया और एक आदर्श स्थापित किया। अक्षय अग्रवाल ने कहा कि उनकी विद्वता और सरल व्यक्तित्व के कारण वे हर वर्ग के लोगों के प्रिय थे। उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।

सभा के दौरान सम्मेलन के अन्य प्रमुख सदस्य सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पवन भगत, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल और संतोष खीरवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनकी स्मृति में प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने न केवल धार्मिक और सामाजिक कार्य किए बल्कि बिहार के सांस्कृतिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके कार्यों को याद करते हुए सम्मेलन के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके नाम पर समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभा के अंत में सभी ने यह स्वीकार किया कि उनके जीवन के आदर्श और उनके द्वारा किया गया काम बिहार और समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत रहेगा। सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जो आचार्य किशोर कुणाल के योगदान और उनके आदर्शों को याद कर भावुक हो गए। सभा का संचालन अक्षय अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संतोष खीरवाल ने दिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?