बिहार में उठ रही शास्त्रीय संगीत की लहर एक बार पुनः छात्रों में शास्त्रीय संगीत के लिए उत्साह

आज प्ले स्कूल की संध्या प्रांगण में बाल्डिविन सोफिया बोरिंग रोड चौराहा के 14 वीं सांस्कृतिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में डॉ रीता दास के द्वारा सरोद वादन एवं संगत कलाकार के रूप में श्री रवि- शंकर सिंह जी के द्वारा संगत किया तबला गया जिसकी इसरी प्रस्तुति में डॉ मंजू कुमार के दारा बालिन वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया इनके साथ संगत के रूप में श्री शांतनू रॉय जी के द्वारा तबला वादन किया गया। इस तरीके का आयोजन बैठक संस्था द्वारा हर माह आयोजित किया जाता है।

इस मौके पर सभी वरिष्ठ कलाकार डॉ नीरा चौधरी, आशीष चटर्जी, डॉ रोनो सहाय, डॉ श्याम मोहनु चक्रपाणि मिश्रा, देवानंद ठाकुर, एवं अन्ध डॉ ओमप्रकाश नारायण एवं अन्य और मंच संचालन श्री रत्नाकर प्रत्युष भट्ट द्वारा किया गया ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?