आज रविवार 29 अक्टूबर को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 20 गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि से श्री बालाजी नेत्रालय में कराया गया। इस ऑपरेशन शिविर का फीता काटकर उदघाटन सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल एवं श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक डॉ शशि मोहनका की उपस्थिति में किया। मौके पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं डॉ मोहनका को पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर श्री पी के अग्रवाल ने स्वागत किया तथा चैम्बर की हैंड बुक भेंट किया। डॉ मोहनका ने बताया कि इन सभी मरीजो का चयन बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित वृहद आंख जांच शिविर में किया गया था। डॉ मोहनका ने बताया कि इनमें से पांच से अधिक मरीजो को मोतियाबिंद के कारण एक आंख से बिल्कुल नही दिखाई देता था। मौके पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुकेश जैन ने कहा कि सभी मरीजों को दवा, खाना इत्यादि बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से दिया गया। मौके पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन,महामंत्री पशुपतिनाथ पाण्डे, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, पवन भगत, अजय गुप्ता, सदस्य सांवलराम ड्रोलिया एवं मुकेश जैन उपस्थित थे।
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बीस गरीबों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया
- undekhilive
- October 29, 2023
- 5:18 pm