बिहार बोर्ड : मैट्रिक, इंटर और शिक्षक पात्रता परीक्षा के कार्यक्रम घोषित, जानें कब से हैं परीक्षाएं

पटना। बिहार बोर्ड ने पहली बार वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। मैट्रिक, इंटरमीडिएट के साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से शुरू होगा। परीक्षा 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी। इंटर की बोर्ड परीक्षा एक फरवरी और मैट्रिक की 14 फरवरी से शुरू होगी।
इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन एक से 11 फरवरी तक किया जाएगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जाएगी। इससे पहले इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2023 तक होगी। मैट्रिक आंतरिक मूल्यांकन 19 से 21 जनवरी तक होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अगले साल 10 दिसंबर, 2023 को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जायेगा।
इस बार इंटर परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल से 27 हजार 895 परीक्षार्थी कम हैं। 2022 में इंटर परीक्षा में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी थे और कुल 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस बार राज्यभर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, मैट्रिक में 16 लाख 35 हजार 383 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया।

इंटर परीक्षा दो पालियों में
इंटर परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे होगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होने से दो पाली में एक ही विषय की परीक्षा ली जायेगी। इस बार इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा अप्रैल और मई में होगी। मार्च और अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। वहीं इसका रिजल्ट मई और जून में प्रकाशित होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी किया गया है।

बोर्ड की ओर से 2023 के साथ इंटर और मैट्रिक 2024 वार्षिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई को अपलोड किया जायेगा। वहीं ऑनलाइन त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2023 तक होगा। मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड 23 अगस्त से नौ सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 25 अगस्त से आठ सितंबर तक भरा जायेगा। डमी प्रवेश पत्र तीन से 10 अक्टूबर तक डाउनलोड किया जायेगा।

11 अक्टूबर से इंटर सेंटअप परीक्षा
इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर तक होगी। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 16 से 25 नवंबर तक ली जायेगी।

अब हर साल होगा एसटीईटी
बिहार बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की संभावित तिथि जारी की गयी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 14 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे। एसटीईटी 2023 का आयोजन छह से 24 अप्रैल तक होने की संभावना है। परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके बाद दो से पांच मई के बीच आंसर की जारी कर आपत्ति ली जायेगी। इसका रिजल्ट जून 2023 में प्रकाशित किया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अब हर साल एसटीईटी का आयोजन किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि, किन-किन विषयों में एसटीईटी ली जायेगी, विषयवार रिक्तियां आदि की तिथि शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगे जारी होगा। एसटीईटी को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि सीबीएसई की ओर से हर साल दो बार सीटीईटी ली जाती है। ऐसे में एसटीईटी के आयोजन को लेकर राज्य सरकार का अभी निर्देश नहीं आया है। निर्देश के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा।

मैट्रिक परीक्षा 2023
परीक्षा 14 से 22 फरवरी
मूल प्रवेश पत्र अपलोड आठ से 15 जनवरी 2023
इंटरनल असेसमेंट या प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 जनवरी

इंटर परीक्षा 2023
प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2023
सैद्धांतिक परीक्षा एक से 11 फरवरी
प्रायोगिक परीक्षा प्रवेश पत्र 19 दिसंबर से नौ जनवरी तक
सैद्धांतिक परीक्षा प्रवेश पत्र 16 से 31 जनवरी 2023
इंटर का रिजल्ट मार्च-अप्रैल 2023

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
01 फरवरी गणित हिन्दी
02 फरवरी भौतिकी अंग्रेजी
03 फरवरी रसायन शास्त्र भूगोल, फाउंडेशन कोर्स
04 फरवरी अंग्रेजी(विज्ञान-वाणिज्य) इतिहास
06 फरवरी जीवविज्ञान राजनीति शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
07 फरवरी हिन्दी (विज्ञान, वाणिज्य) अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य)
08 फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान, इंटरपेन्योरशिप
09 फरवरी संगीत, कृषि गृह विज्ञान
10 फरवरी समाजशास्त्र-एकाउंटेंसी कंप्यूटर साइंस, योगा, मल्टीमीडिया आदि
11 फरवरी अतिरिक्त विषय दर्शनशास्त्र

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
14 फरवरी गणित गणित
15 फरवरी विज्ञान विज्ञान
16 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
17 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
20 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
21 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
22 फरवरी एच्छिक विषय एच्छिक विषय

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?