बिहार अग्रवाल सम्मलेन द्वारा दादीजी मंदिर में 19 मई से समर कैम्प का होगा आयोजन

बच्चों को रंगमंच से जोड़ने एवं उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन की ओर से पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 19 मई से 26 मई तक दादीजी मंदिर , शक्तिधाम , बैंक रोड पटना में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सम्मलेन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस समर कैम्प का उद्देश्य है कि जो बच्चे मंहगे समर कैम्प में भाग नहीं ले सकते है वे इसमे भाग ले सकते हैं। आर्थिक रूप से अति कमजोर कुछ बच्चों को निःशुल्क इस समर कैम्प में भाग लेने दिया जाता है। अमर अग्रवाल ने बताया कि इस समर कैम्प में राज्य के नामी वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार एवं अन्य कोरियोग्राफर द्वारा बच्चों को राजस्थानी फोक नृत्य, लघु नाटिका तथा नाट्य सम्बन्धी अन्य बारीकियां सिखाई जायेगी। इसके साथ हीं कैम्प में भाग लेने वाले को अभिनय, संवाद, निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, मंच सज्जा, रूप सज्जा आदि की जानकारी भी सुमन द्वारा दी जाएगी। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने कहा कि कला जागरण के साथ हो रहे इस आयोजन में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए योग , ध्यान , एरोबिक ,नृत्य , मेमोरी एक्सरसाइज, क्राफ्ट, फायरलेस कूकिंग, मेकअप टिप्स, मधुबनी पेंटिंग सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गीता जैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी होता है। सम्मलेन के महासचिव अक्षय अग्रवाल, ने कहा की समर कैम्प के लिए सीमित संख्या में ही बच्चो का चयन किया जाएगा। मौके पर सम्मलेन के महासचिव अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, दिगम्बर अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन भगत, रमेश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस समर कैम्प में भाग लेने के लिए दादीजी मंदिर कार्यालय या मो न. 9431022439/ 9334370801 पर संपर्क किया जा सकता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?