बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन रंगारंग सावन महोत्सव का आयोजन
शुक्रवार 26 जुलाई को करेगा
। यह जानकारी बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने दी
। अग्रवाल ने बताया की यह आयोजन अग्रसेन भवन, बैंक रोड, पटना में किया जायेगा
। आज सावन महोत्सव आयोजन समिति की बैठक के बाद अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया की इस वर्ष सावन महोत्सव में सावन गीत, संख्या बताओ ईनाम पाओ, गिटार पर भजन, मेंहदी प्रतियोगिता, तोल मोल के बोल सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी
। मौके पर दया अग्रवाल ने बताया कि महिलायें समय पर कार्यक्रम में आयें इसके लिए पंक्चुअलटी पुरस्कार भी दिया जाएगा
। मौके पर दीपा अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को सुहाग का प्रतीक सुहाग पिटारी भी दिया जाएगा
।
मौके पर अर्चना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में माहिलाओं द्वारा कई तरह के कार्ड गेम भी खिलाया जाएगा। तनुजा अग्रवाल एवं पुष्पा जैन ने बताया कि व्यंजन सहित विभिन्न अन्य स्टाल भी सीमित संख्या में लगाए जायेंगे। मौके पर सुरभि एवं गुंजन अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु सभी महिलाओं को एक एक पौधा दिया जाएगा। मयुरी एवं जया अग्रवाल ने बताया की प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करें इसके प्रति जागरूक किया जाएगा तथा सभी को कपडे का बैग दिया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष डॉ गीता जैन सहित नीता गोयल, अनीता कृष्ण, जया अग्रवाल, तनुजा अग्रवाल तथा अन्य सदस्याएं मौजूद थी।