लोगों को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी भूमिका निभाती है साइकिल :  डॉ. रणवीर नंदन

पटना। पूर्व विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि विश्व पर्यावरण प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर राजधानी पटना मेंअत्याधुनिक सुविधा से युक्त साइकिल के शोरूम का शुभारंभ होना एक सुखद संदेश है। डॉक्टर नंदन शुक्रवार को राजधानी के कुम्हरार पार्क के सामने रोड मास्टर बायसाइकिल के शोरूम का उद्घाटन कर रहे थे।

उन्होंने कहा की साइकिल हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाता है इसलिए इस जलवायु परिवर्तन की दिशा में साइकिल की महती भूमिका है। डॉक्टर नंदन ने कहा कि स्टार्टअप का जमाना है और सरकार से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां रोजगार सृजन के क्षेत्र में कम कर रही है इसी का नतीजा है कि आज अत्याधुनिक सुविधा से युक्त साइकिल के शोरूम का पटना में शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा इस शोरूम के माध्यम से जहां एक और युवाओं में रोजगार सृजन होगा और पर्यावरण व प्रकृति का संरक्षण भी होगा। बिहार के युवा स्पोर्ट्स साइकिल का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार अच्छे रैंक भी ला रहा है।

डॉक्टर नंदन ने प्रसन्नता जाहिर की कि इस शोरूम में 8000 से लेकर 40000 तक की अत्याधुनिक सुविधा युक्त साइकिल उपलब्ध है जिसे हर वर्ग के युवा अपनी क्षमता के अनुसार स्पोर्ट साइकिल खरीद कर बिहार का नाम राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोशन करेंगे। मौके पर शोरूम के प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया की यह बिहार में पहला ऐसा शोरूम है जहां के साधारण साइकिल से लेकर इलेक्ट्रिक साइकिल तक उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह शोरूम सरकार के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सारथी की भूमिका निभाएगा और उनका प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल से चलकर आप स्वस्थ रहें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएँ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?