
रामलीला विश्राम
पटना, 25 अक्टूबर 2023
श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का समापन आज श्रीराम के राज्याभिषेक और भरत मिलाप से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक सह विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री पद्म श्री आदरणीय डाक्टर आर एन सिंह जी पधारे।
रामलीला के संयोजक, प्रिंस राजू,आशु गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंटकर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

मंचनकर्ता श्री धाम वृंदावन के यशस्वी व्यास स्वामी गिरिराज विशिष्ठ के निर्देशन में लीला की अंतिम कड़ी के रूप में भरत मिलाप की लीला दिखाकर दर्शकों को भाव विभोर किया । लीला के अंतिम दिन रावण वध के बाद की लीला का मंचन किया गया । सीता की अग्नि परीक्षा हुई l प्रभु श्री राम का पुष्पक विमान अयोध्या पहुंची तो अयोध्यावासियों के हर्ष का ठिकाना नहीं रहा लोगों ने आतिशबाज़ी कर के खुशियाँ मनाई । 14 वर्षों तक श्रीराम की प्रतीक्षा में रहे भाई भरत से श्री राम का मिलाप देख अभिभूत हुए दर्शक। भरत मिलाप के बाद हुआ श्रीराम का राज्यभिषेक ।

राज्याभिषेक के बाद की गयी प्रभु श्रीराम की महाआरती में कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, संयोजक मुकेश कुमार नन्दन, सह-संयोजक राकेश कुमार और मनीष सिन्हा, रामलीला संयोजक प्रिंस कुमार राजू, सह संयोजक आशु गुप्ता, महासचिव राकेश मल्होत्रा, संस्थापक सचिव डा0 टी. आर. गाँधी, चेयरमैन कमल नोपानी, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार, सह- कोषाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष सुषमा साहू, सुजय सौरभ एवं राजेश बजाज, मीडिया प्रभारी एम पी जैन, रामलीला आयोजन समिति सदस्य संजय वर्णवाल, आर्य नन्दन, उमानाथ वर्णवाल, अजीत कुमार बबलू, राकेश मिश्रा,अनूप वर्णवाल, प्रेम गुप्ता सहभागी बने।

