
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापना दिवस के अवसर पर राजवंसी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख श्री चंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सचेत रहना तथा उसका संरक्षण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है l कार्यक्रम में माननीय सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रेम कुमार जी तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख श्री चंद्रमणि त्रिपाठी , क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नलिन कुमार एवम् अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। इसके साथ हीं बांकीपुर अंचल राजेंद्र नगर में नगर निगम के कर्मचारी के बीच हेल्थ चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर सीता साहु सहित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

