१८/३/२४ की शाम को पटना स्थित बाल्डविन अकादमी के परिसर में बैठक पटना, के द्वारा १७ वाँ एपिसोड किया गया। यह कार्यक्रम खास तौर से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम भी था, जिसमे पंडित राम प्रकाश मिश्रा ने अपनी दमदार आवाज और शास्त्रीय गायकी से श्रोताओं को भावभीभोर कर दिया। साथ ही तबले पर डॉ श्याम मोहन ने ऐसी लयकारियां दिखाई की लोगों की तालियां रुक नही रही थीं। हारमोनियम में श्री सुधीर कुमार जी ने संगत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री कमलेश कुमार तथा उमेश कुमार ने गायन की प्रस्तुति दी, श्री अर्जुन चौधरी ने कमाल का नाल वादन के माध्यम से संगत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत से ही जबरदस्त भीड़ लग गई थी जिससे ये पता चला की पटना में शास्त्रीय संगीत को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, न केवल वयस्क परंतु युवा और बच्चे भी शास्त्रीय संगीत को जानने और समझने लगे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक श्री रत्नाकर प्रत्युष भट्ट ने बताया की यह कार्यक्रम का १७ वा एपिसोड है और होली पर आधारित है। हमारा प्रयास है की शास्त्रीय संगीत को जितना हो सके उतने बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंचाना।
कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई। छोटे अपने बड़ों के पैर पर और बड़े अपने से छोटों के माथे पर अबीर गुलाल लगाकर भारत की संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे थे। कलाकारों और खास तौर से शास्त्रीय कलाकारों से ऐसी ही संस्कृति की उम्मीद की जा सकती है।
कार्यक्रम में वरीय कलाकारों में डॉ नीरा चौधरी, श्री अशोक सिंह, श्री शिबासीश मुखर्जी, समरजीत मुखर्जी सहित बिहार के और भी गणमान्य कलाकार मौजूद रहें।