श्रीरामकृष्ण परमहंस का तीन दिवसीय आविर्भाव उत्सव 4 से

पटना स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में 4 फरवरी को श्रीरामकृष्ण परमहंस देव जी का आविर्भाव दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही तीन दिवस कार्यक्रों की शुरुआत होगी। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ कोलकाता, देवघर और पटना के कलाकार भजन तथा संगीत प्रस्तुत करेंगे।

श्रीरामकृष्ण देव जी के 187 वें आविर्भाव दिवस पर पटना के रामकृष्ण मिशन आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ कोलकाता से आए भजन गायक गीत-संगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे मंगल आरती से होगी। इसके बाद वेद मंत्रोच्चार, विशेष पूजा, हवन, प्रवचन के कार्यक्रम होंगे।

संध्या आरती के बाद कोलकाता के असीम दत्त तथा देवघर के कलाकार सूरज कुमार भजन संगीत प्रस्तुत करेंगे।

पांच फरवरी को संध्या आरती के बाद बेलुड़, हावड़ा से पधारे स्वामी वेदातीतानंद जी महाराज श्री रामकृष्ण जी की जीवनी पर प्रवचन देंगे। 6 फरवरी को  संध्या आरती के बाद आशीष चटर्जी का सितारवादन होगा। तबले पर संगति करेंगे  राजशेखर।  

साध्वी पियूष प्रभा 30 वर्षों से पदयात्रा कर दे रहीं सद्भावना का संदेश

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment