नवनिर्मित जिनालय की वेदी प्रतिष्ठा में यागमंडल विधान का आयोजन

जैनाचार्य पंडित गुलाब चंद जी शास्त्री के निर्देशन में आज वेदी पर विधि-विधान के साथ जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ विराजमान किये गए.

सम्यक न्यूज़, पटना

पटना के रामपुर, बहादुरपुर में आज जैनाचार्य पंडित गुलाब चंद जी शास्त्री के निर्देशन में नव निर्मित जिनालय में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ विराजमान किये गए. इससे पूर्व भगवान् का अभिषेक एवं महाशान्तिधारा किया गया. इसके लिए याग मंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के लोगों द्वारा 225 अर्घ चढ़ाकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई. पंडित गुलाब चंद जी शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। मंत्रों के साथ नवीन वेदी की शुद्धिज एवं वेदी संस्कार संपन्न हुआ। शांतिलाल जैन के आकांक्षा में नवनिर्मित जिनालय की वेदी प्रतिष्ठा में भगवान् पार्श्वनाथ के विराजमान करने के मौके पर माता पद्मावती देवी की भी पूजा अर्चना की गयी.

इस अवसर पर शांतिलाल जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बड़े आयोजन नहीं किये जा रहे थे. अब संक्रमण कम होने आयोजन किया गया. मौके पर करोना महामारी से मुक्ति के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गयी.
इस नव निर्मित जिनालय में यागमंडल विधान के लिए प्रातः सात बजे से हीं सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविकाएं इकठ्ठी होने लगी. सभी ने भक्तिभाव एवं श्रद्धापूर्वक विधान में भाग लिया. विधान के मध्य में भजनों के द्वारा लोग भक्ति में डूबे रहे. इस विधान में भाग लेने मुम्बई, सूरत एवं अन्य जगहों से भी श्रद्धालु पटना आये.

विधान में भाग लेने वाले में मुख्य रूप से शांतिलाल जैन, महेश जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन, मनोज जैन, रोहन जैन, ऋषभ जैन, अजय जैन, अतुल जैन, मनोज जैन, सरिता, रंजना, सुषमा, कल्पना जैन, ज्योति जैन, रश्मि जैन, योषिता, खुशबू जैन सहित मीठापुर, मुरादपुर, कांग्रेस मैदान सहित सभी जगहों से जैन श्रद्धालु काफी अधिक संख्या में उपस्थित थे. यागमंडल विधान में सुबोध जैन भंटी, एडवोकेट अजित जैन एवं कांता जैन काफी सक्रिय थीं.

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान ने किया जागरूकता कार्यक्रम

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?