अररिया में क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्ससेलेंस शुरू

बिहार में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जररूरत केवल उन्हें सही वक़्त पर सही दिशा देने की है ताकि वे देश की विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा सकें.

सम्यक न्यूज़, पटना

बचपन से ही खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बिहार के अररिया जिले में प्रमुख कोच राजेश कुमार चौधरी ने क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्ससेलेंस की शुरुआत की है, अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने रविवार 20 फरवरी को विधिवत इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अकादमी के खुलने से क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में बिहार के बच्चों को भी अपना हुनर दिखने का मौका मिलेगा, सांसद श्री सिंह ने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के लेवल 2 (Q.F) कोच श्री चौधरी के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की.

मुख्य कोच श्री चौधरी ने बताया कि जिले के भूतनाथ मंदिर मैदान, पटेगना में इस क्रिकेट एकेडमी में छह साल के बच्चे से लेकर 23 साल के युवा लड़के-लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण आवासीय होगा और सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे तय समय के अनुसार प्रसिक्षण प्राप्त करेंगे, यहाँ आयु वर्ग के अनुसार लड़के-लड़कियों के अलग-अलग हॉस्टल होंगे, श्री चौधरी ने बताया कि उनका लक्ष्य बिहार की खेल प्रतिभाओं को देश की नामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं जैसे अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 की रणजी ट्राफी, सी.के. नायडू ट्राफी, ईरानी ट्राफी और देवधर ट्राफी में खेलने के योग्य बनाना है.

क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के साथ ही यहाँ नामांकित 20 बच्चों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. स्कूल जानेवाले बच्चों की पढ़ाई के लिए भी व्यवस्था की गयी है,

नेत्रहीन छात्राएं जाएंगी दिल्ली, जैन समाज ने दिया फेयरवेल

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?