रामनवमी शोभा यात्रा 10 अप्रैल को, तैयारियां शुरू

रामनवमी शोभा यात्रा समिति, मीठापुर ने रामनवमी महापर्व को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शोभा यात्रा आगामी 10 अप्रैल को निकाली जाएगी.

सम्यक न्यूज़, पटना

रामनवमी शोभा यात्रा समिति, मीठापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय जैन कासलीवाल ने बताया पिछले 15 वर्षों से रामनवमी शोभा यात्रा समिति, मीठापुर द्वारा भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी महापर्व को देखते हुए शोभा यात्रा मीठापुर स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर महावीर मंदिर, पटना तक जाएगी. श्री जैन ने बताया कि इस प्रस्तावित यात्रा में आकर्षक झाकियां भी निकाली जाएँगी. इसमें अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर एवं भगवान राम की वानर सेना प्रमुख है. झाकियों को बनाने के लिए वाराणसी एवं अयोध्या से कलाकार आने लगे हैं. यात्रा में झारखण्ड से म्यूजिक बैंड भी बुलाया जा रहा है.

यात्रा समिति की सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से गोविंद केसरी को सचिव, टिंकू गुप्ता को उपाध्यक्ष, रवीन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में श्रवन कुमार, सुनील गुप्ता, शंकर गुप्ता, रामप्रवेश, रणजीत अग्रवाल , राजीव रंजन यादव, शिशिर गुप्ता, विजेंद्र कुमार एवं डॉ धर्मेन्द्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

नेत्रहीन छात्राएं जाएंगी दिल्ली, जैन समाज ने दिया फेयरवेल


undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?